NEET UG MBBS Fees: उत्तरप्रदेश के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों हेतु एमबीबीएस कोर्स की फीस बढ़ाने पर HC ने रोक लगाई

NEET UG MBBS Fees : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के छात्रों की ट्यूशन फीस बढ़ाने वाली अधिसूचना पर फिलहाल रोक लगा दी है कोर्ट ने इस मसले पर राज्य सरकार से स्पष्टीकरण तलब किया है यह निर्देश न्याय मूर्ति चंद्र धारी सिंह ने आन्या परवाल और अन्य 239 छात्रों की याचिका पर सुनाते हुए पारित किया प्रदेश सरकार ने 5 जुलाई को फीस इजाफे की अधिसूचना जारी की थी अब इस पर अगली कार्यवाही 17 सितंबर तक स्थगित कर दी गई है अधिसूचना के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024 25 से एमबीबीएस की ट्यूशन फीस 1178892 रुपए से बढ़कर 1414670 रुपए निर्धारित की गई थी हापुड़ स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने याचिका दायर कर इस वृद्धि को चुनौती दी याचिका में कहा गया है की फीस में की गई बढ़ोतरी मनमानी और बिना उचित अध्ययन के की गई है प्रदेश सरकार और निजी संस्थाओं ने इसका विरोध प्रस्तुत किया मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रतिवादियों को दो सप्ताह के भीतर हलफनामा जमा करने का आदेश सुनाया साथी ही याचिकाकर्ताओं को उसके एक हफ्ते बाद जवाबी हलफनामा दाखिल करने की अनुमति प्रदान की।

लगभग साढ़े 5 लाख तक बड़ी फीस

यूपी सरकार ने जुलाई के अंत में शैक्षणिक सत्र 2025 26 हेतु प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में चल रहे एमबीबीएस और एमडीएमएस पीजी कोर्सेज की फीस निर्धारित की थी सूची के विश्लेषण से साफ होता है कि प्रदेश के ज्यादातर निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की फीस करीब साढे 5 लाख रुपए तक बढ़ गई है शैक्षणिक सत्र 2025 26 के लिए यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस 11.02 लाख रुपए प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ से लेकर 1978214 रुपए श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज बरेली के बीच तय की गई है सबसे अधिक वृद्धि लखनऊ के टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में की गई है जहां फीस में सालाना साढ़े 5 लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है।

एमबीबीएस पाठ्यक्रम की संशोधित फीस

जीएस मेडिकल कॉलेज हापुड़ 1442654 रुपए
सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज हापुड़ 1181671 रुपए
राम मूर्ति स्मारक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस बरेली 1978214 रुपए
शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा 1523183 रुपए
नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट गौतम बुद्ध नगर 1716784 रुपए
सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ 1422160 रुपए
हिंद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज बाराबंकी 1292675 रुपए
मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज 1672660 रुपए
रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बरेली 1872361 रुपए
रामा मेडिकल कॉलेज कानपुर 1519895 रुपए
मेयो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज बाराबंकी 1121162 रुपए
राजश्री मेडिकल कॉलेज बरेली 1768904 रुपए

हॉस्टल शुल्क में भी बदलाव

मेडिकल कॉलेज के नॉन एसी कमरे का शुल्क जो पिछले वर्ष 165000 रुपए प्रति वर्ष था अब बढ़कर 173250 रुपए कर दिया गया है वही ऐसी कमरा का शुल्क 192500 रुपए से बढ़ाकर 202125 रुपए प्रति वर्ष तय हुआ है इसमें मेस का शुल्क भी शामिल है एक कमरे में अधिकतम दो ही विद्यार्थी रखे जाएंगे छात्रों को ब्रेकफास्ट लंच और डिनर उपलब्ध कराया जाएगा जिसका आहार पोस्टिक और विविधता से भरपूर होगा।

Leave a Comment