MP Board 2025-26 Time Table Out : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल सार्वजनिक कर दिया गया है माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 6 महीने पहले ही समय सारणी प्रकाशित कर दी गई है 12वीं बोर्ड की परीक्षा 7 फरवरी से प्रारंभ होगी जबकि दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी से आरंभ की जाएगी दोनों ही कक्षाओं का पहला पेपर हिंदी विषय का रखा गया है माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी किए गए बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी यानी कुल 19 दिनों तक आयोजित की जाएगी वही दसवीं की परीक्षा 11 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगी जो केवल नौ दिनों की होगी।
अभ्यर्थियों को 15 मिनट पहले मिलेगी परीक्षा हॉल में एंट्री
एमपी बोर्ड परीक्षाओं का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक तय किया गया है सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:00 तक पहुंचना आवश्यक होगा केवल निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी में यदि शासन की ओर से कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित भी किया जाता है तो परीक्षाएं पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराई जाएगी।
14 फरवरी से 10 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षा कराई जाएगी
नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय में कराई जाएगी जबकि स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी से 10 मार्च 2026 के बीच निर्धारित परीक्षा सेंटर पर आयोजित होगी सभी परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा कक्षा में बैठना अनिवार्य होगा प्रश्न पत्र का वितरण सुबह 8:50 बजे किया जाएगा वही उत्तर पुस्तिका का वितरण सुबह 8:55 बजे होगा आवश्यकता पड़ने पर मंडल समय में परिवर्तन कर सकता है जिसकी सूचना समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।