SBI Special Loan Offer : देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया ने भारत सरकार के अग्निपथ भर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत अग्नि वीरों के लिए 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक विशेष पर्सनल लोन स्कीम लागू की है पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने बताया कि इस स्कीम के तहत एसबीआई में सैलरी अकाउंट रखने वाले अग्नि वीर बिना किसी गारंटी और शून्य प्रोसेसिंग फीस के साथ अधिकतम कर लख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
₹400000 तक का लोन बिना गारंटी और जीरो प्रोसेसिंग फीस
यह योजना एसबीआई में सैलरी अकाउंट वाले अग्नि वीरों के लिए उपलब्ध कराई गई है इस स्कीम में अधिकतम 4 लख रुपए तक का कर्ज बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा और प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ की जाएगी बताया गया है कि रीपेमेंट की अवधि अग्निपथ भर्ती प्रोग्राम की अवधि से जुड़ी रहेगी बैंक सभी रक्षा कर्मियों को इस स्कीम के तहत 30 सितंबर 2025 तक 10.50% ब्याज दर की सुविधा भी मुहैया कर रहा है।
एसबीआई से मिलने वाले अतिरिक्त फायदे
एसबीआई के अनुसार यह योजना उसके डिफेंस सैलरी पैकेज पर आधारित है जिसमें कई लाभ शामिल है इसमें जीरो बैलेंस अकाउंट मुक्त इंटरनेशनल गोल्ड डेबिट कार्ड देश भर के एसबीआई एटीएम पर असीमित फ्री ट्रांजैक्शन डेबिट कार्ड पर एनुअल मेंटिनेस फीस में छूट 50 लाख रुपए का पर्सनल लोन एक्सीडेंट इंश्योरेंस एक करोड रुपए का और एक्सीडेंट इंश्योरेंस और 50 लाख रुपए तक की स्थाई विकलांगता कवर दिया जाता है।
बैंक की वर्तमान स्थिति
जून 2025 तक एसबीआई के पास 54.53 लाख करोड़ रुपए का डिपाजिट बेस और 42.54 लाख करोड़ रुपए का एडवांस दर्ज था देश भर में बैंक की 22980 शाखाएं 62200 एटीएम एडीडब्ल्यूएम और 76800 से अधिक बीसी आउटलेट सक्रिय है।
अध्यक्ष का बयान
इस प्रोजेक्ट को लॉन्च करते समय बैंक के अध्यक्ष सी एस सेट्टी ने कहा एसबीआई में हमारा विश्वास है कि जो हमारी स्वतंत्रता की हिफाजत कर रहे हैं वह अपने भविष्य को संभालने में हमारे लगातार सहयोग के हकदार है यह जीरो प्रोसेसिंग फीस तो केवल शुरुआत है आने वाले समय में हम ऐसे समाधान प्रस्तुत करते रहेंगे जो भारत के इन साहसी जवानों को और मजबूत बनाएंगे।